दिल्ली एनसीआर में गिरते तापमान से जन-जीवन अस्त-व्यस्त होता दिख रहा है ! ऑफिस में काम करते हुए लोगों का हाल बुरा है ! प्रदूषण से वैसे ही हाल कम बुरा नही था लोगों के लिए !! सभी वाहन रेंग रेंग के चल रहे है और कई उड़ाने रद्द कर दी गयी है !! कई रेलगाड़ियो की रूट को बदला गया है और कुछ रद्द कर दी गयी है !! उत्तर भारत केदारनाथ में भारी बर्फबारी के कारण ये ठंड का असर उतर भारत में देखने को मिल रहा है !!